Wednesday, 21 March 2018

How To Grow Nails Faster Naturally At Home

नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय नाखूनों का बड़ा और सुन्दर दिखना तो आज का फैशन है हर इंसान आपने हाथो के लिए केबल नाखूनों को बढ़ाना और उनका सुन्दर दिखना ही चाहता है  नाख़ूने के सुन्दर और बढ़े होने से आपके हाथो की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है और Doctors की अनुसार जिसके नाखून स्वस्थ होते है वो इंसान भी स्वस्थ होता है Grow Nails Faster, बढ़े और खूबसूरत दिखना आपके स्वस्थ का अंदेशा देते है Doctors का मानना है की वे नाखूनों के देकर ही कुछ बीमारियों का पता कर लेते है अब तो आप जान ही गए होंगे आपके नाखून कितने जरुरी है.

नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय Remedies To Grow Nails Faster




नाखून और बल दोनों ही लड़कियों की सुंदरता के लिए अहम होते है और हमारे नाखून और बल दोनों इस ही प्रोटीन के बने होते है उस प्रोटीन का नाम केरातिन है नाखूनों का विकास बहुत तेजी से होता है नाखून प्रति माह एक इंच के दसवें भाग के बराबर बढ़ता है तो कभी कभी ये काफी धीमी गति से बढ़ते है इनका बढ़ने की गति का धीमी होना आपके लिए एक खतरा भी हो सकता नाखून का बढ़ना धीमा तब होता है जब आपके शरीर में किसी चीज की कमी हो जाती है.

How To Grow Nails Faster

नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय जब आपके नाखून धीरे बढ़ते है इसका मतलब होता है की आप किसी अन्य मुसीबत में है जैसे भंगुर नाखून, नाखूनों का टूटना, इसके आलावा भी आप कई अनेक मसीबतो को सामना करना पड़ सकता है आपको आपने खाने में ध्यान देना होगा आपका स्वस्थ खानपान आपको इन सभी परेशानियों से बचा लेगा और आपको नाखूनों की भी उचित देखभाल करनी होगी आप कुछ आसान कामो को करके आपने नाखूनों को सुन्दर और स्वस्थ बना सकते है. अगर नींद नहीं आती तो यहाँ जानें उपाय

No comments:

Post a Comment